Sports

Paralympics Qualifiers:दुबई पैरा बैडमिंटन में मानसी-तुलसी की जोड़ी जीती, सुहास एलवाई को रजत – Paralympics Qualifiers: Mansi-tulsi Pair Won In Dubai Para Badminton, Suhas Ly Got Silver

Paralympics Qualifiers: Mansi-Tulsi pair won in Dubai Para Badminton, Suhas LY got silver

सुहास एलवाई
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पेरिस पैरालंपिक के 13वें क्वालिफाइंग टूूर्नामेंट दुबई पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारतीय शटलरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, पांच रजत और 8 कांस्य पदक समेत कुल 14 पदक जीते। मानसी जोशी और एम तुलसीमति की जोड़ी ने एसएल-3, एसयू-5 कैटेगरी में महिला युगल का स्वर्ण जीता। पुरुष एकल के एसएल-4 वर्ग में आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें रजत मिला।

पुरुष एकल के एसएल-3 वर्ग के फाइनल में प्रमोद भगत को भी हार मिली। महिला एकल के एसयू-5 फाइनल में तुलसीमति भी हारीं। प्रमोद भगत-मनीषा रामदास ने मिश्रित युगल और पुरुष युगल में मनोज सरकार-प्रमोद भगत की जोड़ी ने रजत जीता।

सुकांत कदम (एसएल-4), तरुण (एसएल-4), पलक कोहली (एसएल-4), नितेश कुमार (एसएल-3) ने कांस्य जीते। मिश्रित युगल में नितेश कुमार-तुलसीमति, मनीषा रामदास (एसयू-5), पुरुष युगल में नितेश कुमार और तरुण के अलावा मिश्रित युगल में पलक कोहली, टी सेलिक ने कांस्य पदक जीते।

कौन हैं सुहास एलवाई?

आईएएस सुहास एलवाई ने चीन के हांगझोऊ में इस साल हुए एशियाई पैरा खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे देश का मान बढ़ाया था। सुहास यूपी कैडर के 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह कर्नाटक के शिमोगा जिले के रहने वाले हैं। कोरोना महामारी के दौरान यूपी सरकार ने सुहास एलवाई को 2020 में गौतमबुद्ध नगर का जिलाधिकारी बनाकर भेजा था। इससे पहले वह महराजगंज, सोनभद्र, हाथरस, प्रयागराज, जौनपुर और आजमगढ़ के जिलाधिकारी रह चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button