Badminton:ओडिशा मास्टर्स में सतीश बने चैंपियन, तनीषा-ध्रुव की जोड़ी ने भी जीता खिताब – Badminton Satish Became Champion In Odisha Masters Tanisha-dhruv Pair Also Won The Title
तनीषा क्रेस्टो और ध्रुव कपिला
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत के सतीश कुमार करुणाकरन ने रविवार को कटक में ओडिशा मास्टर्स के ऑल इंडियन पुरुष एकल फाइनल में विश्व जूनियर चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता आयुष शेट्टी को हराकर अपना पहला बीडब्ल्यूएफ सुपर 100 खिताब जीता। मौजूदा सत्र में इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीतने वाले 22 साल के सतीश ने रोमांचक फाइनल में आयुष को 21-18 19-21 21-14 से हराया।
तनीषा क्रेस्टो और ध्रुव कपिला की भारतीय जोड़ी ने भी यहां बेहद रोमांचक फाइनल में ही योंग केइ टेरी और टेन वेइ हेन जेसिका की सिंगापुर की जोड़ी को तीन गेम में हराकर मिश्रित युगल का खिताब जीता। बीस साल की तनीषा और 23 साल के ध्रुव ने पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए एक घंटे और 14 मिनट में 17-21 21-19 23-21 से जीत दर्ज की।