Sports

Khelo India Para Games:हरियाणा के प्रणव ने जीता स्वर्ण पदक, एशियाई पैरा खेलों का रिकॉर्ड में किया सुधार – Khelo India Para Games Haryana Pranav Soorma Wins Gold Medal Improves Asian Para Games Record

Khelo India Para Games Haryana Pranav soorma wins gold medal improves Asian Para Games record

प्रणव सूरमा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


हरियाणा के प्रणव सूरमा ने बुधवार (13 दिसंबर) को नई दिल्ली में खेलो इंडिया पैरा खेलों में एफ51 पुरुष क्लबथ्रो स्पर्धा में अपना एशियाई पैरा खेलों का रिकॉर्ड बेहतर करते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया। उन्होंने 33.54 मीटर की दूरी से पहला स्थान हासिल किया और हांगझोऊ एशियाई पैरा खेलों के दौरान 30.01 मीटर के प्रयास से बेहतर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने धरमबीर के 31.09 मीटर के एशियाई रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ा। उत्तर प्रदेश के राम रतन सिंह ने 25.43 मीटर से रजत और तमिलनाडु के एलेक्जेंडर एम ने 25.28 मीटर से कांस्य पदक जीता।

निशानेबाजी में राजस्थान के अनुभवी स्टार विजय सिंह कुंतल ने एचएस2 वर्ग की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 618.3 के स्कोर से स्वर्ण पदक अपने नाम किया। तेलंगाना के सत्य जनार्दन श्रीधर रायाला ने रजत और पंजाब के दलबीर सिंह ने कांस्य पदक जीता। 

10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग स्पर्धा में मोना ने जीता स्वर्ण

महिलाओं की एचएच 1 वर्ग की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग स्पर्धा में राजस्थान की मोना अग्रवाल ने 619.7 अंक के स्कोर से पहला स्थान हासिल किया। हरियाणा की सिमरन शर्मा ने रजत और उत्तर प्रदेश की आकांशा ने कांस्य पदक हासिल किया। इसी स्पर्धा के पुरुष वर्ग में महाराष्ट्र के स्वरूप उनहालकर ने स्वर्ण, हरियाणा के दीपक सैनी ने रजत और हरियाणा के इशांक आहूजा ने कांस्य पदक जीता। 

पैरा पावरलिफ्टिंग में सीमा रानी ने किया कमाल

पैरा पावरलिफ्टिंग 61 किग्रा एलीट वर्ग में पंजाब की सीमा रानी ने 88 किग्रा के वजन से स्वर्ण प्राप्त किया। उत्तर प्रदेश की जैनब खातून ने रजत और तमिलनाडु की एम नाथिया ने कांस्य पदक जीता। एलीट 59 किग्रा वर्ग में ओडिशा के गदाधर साहू ने 140 किग्रा के कुल वजन से स्वर्ण जीता। केरल के जोबी मैथ्यू और दिल्ली के गुल्फाम अहमद क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button