Sports

Sports Awards:प्रगनानंदा के कोच समेत सात द्रोणाचार्य के लिए नामित, ध्यानचंद अवॉर्ड के लिए इन नामों की सिफारिश – Sports Awards: Seven Including Praggnanandhaa Coach Rb Ramesh Nominated For Dronacharya And Dhyan Chand Award

Sports Awards: Seven including Praggnanandhaa coach RB Ramesh nominated for Dronacharya and Dhyan Chand Award

प्रगनानंदा और उनकी बड़ी बहन आर वैशाली के कोच आरबी रमेश (बीच में)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


शतरंज की नई सनसनी ग्रैंड मास्टर आर प्रगनानंदा और उनकी बड़ी बहन आर वैशाली के कोच आरबी रमेश को द्रोणाचार्य अवॉर्ड केलिए नामित किया गया है। ग्रैंड मास्टर रमेश खुद शतरंज के खिलाड़ी रहे हैं और प्रगनानंदा, वैशाली की सफलता में उनका बड़ा योगदान है। रमेश के अलावा छह अन्य प्रशिक्षकों को द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है। वहीं हॉकी ओलंपियन विनीत कुमार, 1998 के राष्ट्रमंडल खेलों का कांस्य जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी मंजूषा कंवर और एशियाई खेलों का स्वर्ण जीतने वाली कबड्डी खिलाड़ी कविता को ध्यानचंद लाइफटाइम अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है।

कबड्डी कोच भास्करन भी नामितों में

सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत जज जस्टिस एएस खानविल्कर की अगुवाई में मंगलवार को हुई राष्ट्रीय खेल पुरस्कार की मैराथन बैठक में द्रोणाचार्य और ध्यानचंद लाइफटाइम अवॉर्ड के लिए नामों की सिफारिश की गई। बैठक बुधवार को भी जारी रहेगी, जिसमें देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कारों पर फैसला होगा। 12 सदस्यीय समिति ने द्रोणाचार्य लाइफटाइम अवॉर्ड के लिए हिरोशिमा एशियाड में स्वर्ण जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य और जाने-माने कबड्डी कोच ई भास्करन, गोल्फ में जसकीरत सिंह और टेबल टेनिस में मौमा दास समेत कई नामी खिलाडिय़ों को तैयार कर चुके कोलकाता के जयंत कुमार के नाम की सिफारिश की है।

हॉकी खिलाड़ी शिवेंद्र के नाम की भी द्रोणाचार्य के लिए सिफारिश

वहीं नियमित वर्ग में द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए ओलंपिक पदक विजेता रवि कुमार को कोचिंग देने वाले छत्रसाल स्टेडियम के ललित कुमार, आरबी रमेश, गुआंगझू एशियाई खेलों में कांस्य जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य फॉरवर्ड और भारतीय टीम के कोच शिवेंद्र सिंह के अलावा मलखंब के गणेश प्रभाकर के नाम की सिफारिश की गई है।

विनीत कुमार जाने-माने फुलबैक रहे हैं

1984 के लॉस एंजेल्स ओलंपिक में पांचवें स्थान पर रहने वाली टीम और 1986 के एशियाड में कांस्य विजेता टीम के सदस्य जाने-माने राइट फुलबैक विनीत कुमार के अलावा बैडमिंटन में युगल की विशेषज्ञ मंजूषा कंवर और कबड्डी खिलाड़ी कविता के नाम की ध्यानचंद अवॉर्ड के लिए सिफारिश की गई है। खेल मंत्रालय की अंतिम मंजूरी के बाद इन नामों पर पुरस्कार की मुहर लग जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button