Indian Football:टखने की चोट के कारण अनवर अली संभावितों की सूची से बाहर, एएफसी एशियाई कप से रहेंगे दूर – Indian Football Anwar Ali Out Of Afc Asian Cup Probables List Due To Ankle Injury
अनवर अली
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत को 12 जनवरी से कतर में शुरू होने वाले एएफसी एशियाई कप में अपने मुख्य सेंट्रल डिफेंडर अनवर अली की कमी खलेगी जो टखने की चोट के कारण इस प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। भारत ने 50 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की सूची में से 23 वर्षीय अली को बाहर रखा है क्योंकि उनके दायें टखने में फ्रेक्चर हो गया है। अली की अनुपस्थिति में उम्मीद है कि डिफेंस की जिम्मेदारी संदेश झिंगन, प्रीतम कोटल और सुभाशीष बोस उठाएंगे।
अली की चोट से मुख्य कोच इगोर स्टिमेच की योजना प्रभावित होगी जिन्होंने संभावित खिलाड़ियों में मिडफील्डर जैक्सन सिंह को शामिल करने का जोखिम लिया है क्योंकि केरला ब्लास्टर का यह खिलाड़ी भी कंधे की चोट से जूझ रहा है। देखना होगा कि जैक्सन 13 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशियाई कप के पहले मैच से पहले 23 खिलाड़ियों की टीम में जगह बना पाते हैं या नहीं।