Pele Jersey:शीर्ष डिवीजन में वापसी तक पेले की 10 नंबर जर्सी नहीं पहनेगा सांतोस का कोई खिलाड़ी, जानें मामला – Pele Jersey: No Santos Player Will Wear Pele Number 10 Jersey Until His Return To Top Division, Know Matter
पेले
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
ब्राजील के प्रमुख फुटबॉल क्लब सांतोस का कोई भी खिलाड़ी टीम के सीनियर डिवीजन (सीरी ए) में वापसी तक पेले की मशहूर 10 नंबर जर्सी को नहीं पहनेगा। पेले अपने करियर के दौरान सांतोस की तरफ से खेलते रहे और उनकी 10 नंबर की जर्सी विश्व फुटबॉल में विशेष स्थान रखती है।
पेले का पिछले साल 29 दिसंबर को 81 साल की उम्र में निधन हो गया था। सांतोस के नवनियुक्त अध्यक्ष मार्सेलो टेक्सेरा ने कहा कि जब तक उनकी टीम सेकंड डिवीजन में खेलती रहेगी तब तक उसके खिलाड़ी 10 नंबर की जर्सी नहीं पहनेंगे।
उन्होंने कहा ,‘जब तक सांतोस की सीरी ए में वापसी नहीं हो जाती, तब तक हम 10 नंबर की जर्सी का उपयोग नहीं करेंगे।’