Sports

Ind Vs Usa Hockey:भारत ने अमेरिका को हराया, जूनियर महिला हॉकी विश्व कप में नौवें स्थान पर रहा – Ind Vs Usa Hockey India Beats America Finishes Ninth In Junior Women’s Hockey World Cup

IND vs USA Hockey India beats America finishes ninth in Junior Women's Hockey World Cup

भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



गोलकीपर माधुरी किंडो के शानदार प्रदर्शन से भारत ने अमेरिका को सडन डेथ में 3 -2 से हराकर जूनियर महिला हॉकी विश्व कप में नौवां स्थान हासिल किया। क्लासिफिकेशन मैच में भारत और अमेरिका ने निर्धारित समय में दो-दो गोल किए थे। इसके बाद मैच सडन डेथ तक खिंच गया जिसमें माधुरी ने शानदार बचाव किया जबकि रुताजा दादासो पिसल ने गोल करके भारत को जीत दिलाई।

निर्धारित समय में भारत की तरफ से मंजू चौरसिया (11वें) और सुनेलिता टोप्पो (57वें) ने एक-एक गोल किया, जबकि अमेरिका की तरफ से दोनों गोल कीर्स्टन थॉमासी (27वें औैर 53वें) ने किए। पेनॉल्टी शूटआउट में दोनों टीम ने अपना पूरा कौशल दिखाया। भारत की तरफ से मुमताज और रुताजा ने पेनॉल्टी शूटआउट में गोल किए। रुताजा बाद में सडन डेथ में भी गोल करने में सफल रही। अमेरिका की तरफ से पेनल्टी शूट आउट में केटी डिक्सन और ओलिविया बेंट कोल ने गोल किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button