Sports

Hockey:स्पेन टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का एलान, सविता पूनिया कप्तान और वंदना टीम की उपकप्तान – Hockey: Indian Team Announced For Spain Tournament, Savita Punia Is Captain And Vandana Is Vice-captain Of The

Hockey: Indian team announced for Spain tournament, Savita Punia is captain and Vandana is vice-captain of the

भारतीय महिला हॉकी टीम
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारत ने गोलकीपर सविता पूनिया की अगुवाई में स्पेन में होने वाले पांच देशों के हॉकी टूर्नामेंट के लिए शुक्रवार को 22 सदस्यीय महिला टीम घोषित की जिसमें अनुभवी फॉरवर्ड उत्तराखंड की वंदना कटारिया को उप कप्तान बनाया गया है। भारत 15 से 22 दिसंबर तक वेलेंसिया में होने वाले इस टूर्नामेंट में आयरलैंड, जर्मनी, स्पेन और बेल्जियम का सामना करेगा। रांची में 13 जनवरी से शुरू होने वाले ओलंपिक क्वालिफायर्स की तैयारी के लिहाज से यह टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण है। 

भारतीय टीम इस प्रकार है : गोलकीपर : सविता (कप्तान), बिचू देवी खारीबाम, रक्षा पंक्ति : निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, गुरजीत कौर, अक्षता अबासो ढेकाले मिडफील्डर : निशा, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, मोनिका, सलीमा टेटे, नेहा, नवनीत कौर, सोनिका, ज्योति, बलजीत कौर अग्रिम पंक्ति : ज्योति छेत्री, संगीता कुमारी, दीपिका, वंदना कटारिया (उप-कप्तान), ब्यूटी डुंगडुंग, शर्मिला देवी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button