Brazil Serie A:सत्र के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए सुआरेज, पॉलिन्हो ने दागे सर्वाधिक 20 गोल – Brazil Serie A: Suarez Elected Best Player Of The Season, Paulinho Scored Maximum 20 Goals
लुईस सुआरेज
– फोटो : social media
विस्तार
बार्सिलोना में लियोनल मेसी के पूर्व साथी और उरुग्वे के स्टार स्ट्राइकर लुइस सुआरेज को ब्राजील की फुटबाल लीग में सत्र का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया जिसके लिए उन्हें ‘गोल्डन बॉल’ का पुरस्कार मिला। सुआरेज ने ब्राजील की लीग में दूसरे स्थान पर रही ग्रेमियो की तरफ से 17 गोल दागे थे। ब्राजील की लीग बुधवार को समाप्त हुई जिसमें पालमेरास अपना खिताब बचाने में सफल रहा।
सुआरेज ने सत्र के अंतिम दिन रियो डि जेनेरियो के माराकाना स्टेडियम में फ्लुमिनेंस के खिलाफ दो गोल किए जिससे उनकी टीम यह मैच 3-2 से जीतने में सफल रही। ब्राजील की लीग में सर्वाधिक 20 गोल एटलेटिको माइनिरो के फॉरवर्ड पॉलिन्हो ने दागे।