Sports

Table Tennis:23 जनवरी से शुरू होगा डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर का दूसरा सीजन, गोवा में खेला जाएगा टूर्नामेंट – Table Tennis Wtt Star Contender Second Season Will Start From January 23 In Goa

Table Tennis WTT Star Contender second season will start from January 23 in Goa

टेबल टेनिस
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारत के सबसे बड़े टेबल टेनिस टूर्नामेंट डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर के दूसरे चरण का आयोजन अगले साल 23 से 28 जनवरी तक गोवा में किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) ने 2019 में विश्व टेबल टेनिस (डब्ल्यूटीटी) की परिकल्पना की थी जो अब दुनिया भर की पेशेवर पुरुष और महिला टेबल टेनिस स्पर्धाओं का केंद्र बन गया है। 

सीरीज में पूरे साल कई टूर्नामेंट होते हैं जिसमें से चार ‘ग्रां स्मैशेज’ शीर्ष रैंकिंग वाले टूर्नामेंट हैं। टूर्नामेंट ‘सिक्स स्टार कंटेंडर सीरीज’ प्रतियोगिता का हिस्सा है जिसमें केवल शीर्ष 30 खिलाड़ी ही शिरकत कर सकते हैं। इनमें से छह खिलाड़ियों का विश्व रैंकिंग के शीर्ष 20 में से होना अनिवार्य है। टूर्नामेंट में सभी स्पर्धाओं की पुरस्कार राशि 250,000 डॉलर है जिसमें रैंकिंग अंक भी दिए जाते हैं। यह टूर्नामेंट डब्ल्यूटीटी कप फाइनल्स और डब्ल्यूटीटी चैंपियंस सीरीज के लिए क्वालिफायर भी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button