Shooting:सेना के निशानेबाज नवीन ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीते दो स्वर्ण, उत्तर प्रदेश के विवेक को मिला रजत – Army Shooter Naveen Won Two Golds In The National Championship Vivek Of Uttar Pradesh Got Silver
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट के निशानेबाज नवीन ने भोपाल में गुरुवार को संपन्न पिस्टल स्पर्धाओं की राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक के साथ दोहरी सफलता हासिल की। नवीन ने एमपी राज्य निशानेबाजी अकादमी रेंज में हुए फाइनल में 246.2 अंक के साथ उत्तर प्रदेश के विवेक को पछाड़ा जिसने 244.0 अंक जुटाए। नौसेना के उज्ज्वल मलिक 221.3 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
नवीन, सागर डांगी और बिशाल श्रेष्ठ की तिकड़ी ने इसके बाद टीम स्पर्धा में 1742 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता। नौसेना की टीम 1737 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही जबकि हरियाणा ने कांस्य पदक जीता। क्वालिफिकेशन में सेना के निशानेबाज निशांत रावत ने 589 अंक के साथ नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।
नवीन ने क्वालिफिकेशन में चार अन्य निशानेबाजों के समान 581 अंक जुटाए लेकिन ‘10 अंक के अंदरूनी’ हिस्से में अधिक निशाने लगाकर आठवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में पहुंचे। पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में 1213 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया।