Australian Open:वोज्नियाकी को मिला वाइल्ड कार्ड, दोनों बच्चों को साथ लेकर आएंगी – Australian Open: Wozniacki Gets Wild Card, Will Bring Both Children Along
कैरोलिना वोज्नियाकी
विस्तार
विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी कैरोलिन वोज्नियाकी को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के लिए वाइल्ड कार्ड दिया गया है। वह सत्र के पहले ग्रैंडस्लैम में अपने दोनों बच्चों को लेकर आने की सोच रही हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2018 विजेता वोज्नियाकी और ऑस्ट्रेलिया के छह खिलाड़ियों को पहले चरण में वाइल्ड कार्ड दिए गए।
तीन साल के ब्रेक के बाद 33 वर्ष की वोज्नियाकी अगस्त में ही कोर्ट पर लौटी हैं। उन्होंने मांट्रियल और सिनसिनाटी में खेला और अमेरिकी ओपन में चौथे दौर तक पहुंचीं जहां उन्हें कोको गॉफ ने हराया। वोज्नियाकी ने कहा कि वह अपनी बेटी ओलिविया और बेटे जेम्स को लेकर आएंगी। उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें यहां लेकर आऊंगी। इसे लेकर काफी रोमांचित हूं।’