Sports

Pv Sindhu:’क्या आपने कभी किसी को डेट किया है?’ भारतीय स्टार एथलीट पीवी सिंधू ने इस सवाल पर दिया मजेदार जवाब – Pv Sindhu: ‘have You Ever Dated Anyone?’ Indian Star Athlete Pv Sindhu Stunning Reply To This Question

पीवी सिंधू एक ऐसा नाम है जिसे किसी परिचय की जरूरत नहीं है। इस शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने भारत को ओलंपिक समेत कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई पुरस्कार दिलाए हैं। इनमें दो ओलंपिक पदक, एक विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण के अलावा एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में पदक शामिल हैं। 28 साल की उम्र में पीवी सिंधू के सामने कई और वर्षों का गेम-टाइम है। उनका अगला लक्ष्य 2024 पेरिस ओलंपिक है और इस मेगा इवेंट से पहले उन्होंने बैडमिंटन दिग्गज प्रकाश पादुकोण के साथ अपने ‘मेंटर’ के रूप में जोड़ी बनाई है। पीवी सिंधू पिछले कुछ समय से कोर्ट पर जूझ रही हैं, लेकिन उन्हें मजबूत वापसी का भरोसा है।




हाल ही में एक पॉडकास्ट में पीवी सिंधू को कोर्ट से दूर अपने निजी जीवन पर सवालों का सामना करना पड़ा। अपने रिलेशनशिप स्टेटस की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर, पीवी सिंधू ने जवाब दिया- मैं अभी सिंगल हूं। उन्होंने कहा, ‘अभी मेरे लिए सिर्फ लक्ष्य बैडमिंटन है। मेरा अंतिम लक्ष्य ओलंपिक है। यह पूछे जाने पर कि ‘क्या आप कोई पार्टनर बनाना चाहती हैं?’ पीवी सिंधू ने जवाब दिया- मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा है। हां, सभी लोगों की तरह मुझे भी एक अच्छे पार्टनर की जरूर है। यह नियति है, यहां जो कुछ भी लिखा है वह पूरा होकर रहेगा।


यह पूछे जाने पर कि ‘क्या आपने किसी को डेट किया है?’ पीवी सिंधू ने जवाब दिया- ‘नहीं, सच में नहीं। इसके बारे में कुछ भी अच्छा या बुरा नहीं है। जिंदगी में कई दिक्कतें हैं। अगर ऐसा होना है तो होगा ही।’ तीसरे ओलंपिक पदक पर नजरें टिकाए बैठीं सिंधू पेरिस खेलों की तैयारियों के लिए अब हैदराबाद से बंगलूरू जाकर दिग्गज खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करेंगी।


सिंधू ने सितंबर में पादुकोण के मार्गदर्शन में एक सप्ताह तक काम किया था और एशियाई खेलों से पहले उन्होंने संकेत दिए थे कि वह उनके मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करेंगी। बाएं घुटने में चोट से जूझ रही 28 साल की इस खिलाड़ी ने आखिरकार सोशल मीडिया पोस्ट में इस फैसले का खुलासा किया था। उन्होंने लिखा था- जो लोग सोच रहे हैं और लगातार मुझसे पूछ रहे हैं वह बात सच होने जा रही है।


सिंधू ने कहा- प्रकाश सर मेरे सेटअप में मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं। मैंने अगस्त के अंत में उनके साथ ट्रेनिंग शुरू की थी और तब से काफी कुछ अच्छा रहा है। वह एक मेंटर से बढ़कर हैं। वह मेरे मार्गदर्शक हैं, मेरे गुरु हैं और सबसे ज्यादा एक सच्चे दोस्त हैं। मैं पूरे दिल से मानती हूं कि उनके पास मुझसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने का जादू है। मैं बहुत आभारी हूं कि जब मैं जापान में थी तो उन्होंने मुझे कॉल कर मुझसे बातचीत की। तब से हमारे बीच बेहतर संबंध रहे हैं। मैं प्रकाश सर के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं!! उनके साथ ट्रेनिंग करने के लिए उत्सुक हूं! 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button