Next Gen Tennis Championship:20 साल के मेदजेदोविच ने जीता टूर्नामेंट, दो घंटे चले फाइनल में फिल्स को हराया – Next Gen Tennis Championship: 20 Year Old Medjedovic Won The Tournament, Defeated Phils In The Two-hour Final
मेदजेदोविच
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हेमाद मेदजेदोविच ने शनिवार को यहां शीर्ष वरीय आर्थर फिल्स को हराकर उलटफेर करते हुए नेक्स्ट जेन फाइनल्स टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। मेदजेदोविच ने दो घंटे और 11 मिनट चले फाइनल में फिल्स को पांच सेट में 3-4 (6), 4-1, 4-2, 3-4 (9), 4-1 से हराया।
टूर्नामेंट के इतिहास में छह सत्र में पहली बार फाइनल में पांच सेट का मुकाबला हुआ। इक्कीस साल या इससे कम उम्र के शीर्ष आठ खिलाड़ियों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत के दौरान 20 साल के मेदजेदोविच ने एक भी मुकाबला नहीं गंवाया और इस टूर्नामेंट के जीतने वाले सर्बिया के पहले खिलाड़ी बने। वर्ष 2017 में पहले टूर्नामेंट से ही इसका आयोजन मिलान में हो रहा था जबकि इस साल पहली बार यह टूर्नामेंट सऊदी अरब में खेला गया।