Syed Modi Badminton:प्रियांशु पुरुष एकल के सेमीफाइनल में, ताइवान के खिलाड़ी से होगा मुकाबला – Syed Modi Badminton: Priyanshu In Semi-finals Of Men’s Singles, Will Compete With Taiwanese Player
प्रियांशु राजावत
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
युवा भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशु राजावत ने शुक्रवार को यहां इंडोनेशिया के अलवी फरहान पर सीधे गेम में जीत दर्ज कर सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मध्य प्रदेश के 21 साल के खिलाड़ी प्रियांशु ने बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 300 टूर्नामेंट के 49 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल में विश्व जूनियर चैंपियन फरहान पर 21-15 21-16 से जीत हासिल की।
इस सत्र में ओरलियांस मास्टर्स सुपर 300 टूर्नामेंट जीतने वाले प्रियांशु का सामना ताइवान के चि यु जेन या चिया हाओ ली से होगा। दुनिया की 32वें नंबर की खिलाड़ी और सातवीं वरीय तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद पर 21-19 21-8 से जीत हासिल की। तनीषा और अश्विनी ने इस साल नेट्स अंतरराष्ट्रीय चैलेंज और अबुधाबी मास्टर्स सुपर 100 जीता है।