Sports

Table Tennis Championship:पुरुषों में मानव ठक्कर बने चैंपियन, महिलाओं में श्रीजा अकुला ने जीता खिताब – Table Tennis Championship: Manav Thakkar Became Champion Among Men, Shreeja Akula Won The Title Among Women

Table Tennis Championship: Manav Thakkar became champion among men, Shreeja Akula won the title among women

मानव ठक्कर, श्रीजा अकुला
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


शीर्ष वरीयता प्राप्त मानव ठक्कर ने चोटिल जी. साथियान को 4-2 से हराकर यहां यूटीटी राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में शनिवार को पुरुष एकल का खिताब अपने नाम किया जबकि श्रीजा अकुला ने अर्चना कामथ को पराजित कर महिलाओं का खिताब जीता। 

दूसरी वरीयता प्राप्त साथियान छठे गेम में पीठ में ऐंठन के कारण 0-2 से पिछड़ने के बाद मुकाबले से हट गए। पीठ में दर्द के बाद भी वह खिताबी मुकाबले के लिए चुनौती पेश करने उतरे और उन्होंने 2-1 की बढ़त के साथ अच्छी शुरुआत की। दर्द बढ़ने के बाद भी उन्होंने खेल जारी रखा लेकिन फिर उन्हें मुकाबले से हटना पड़ा। 

महिला एकल में अर्चना करीबी मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त श्रीजा से 3-1 की बढ़त को बरकरार नहीं रख सकी। श्रीजा ने पांचवें गेम में जीत दर्ज कर अंतर को पाटने के बाद छठे और सातवें गेम में दबाव में शानदार खेल दिखाया। निर्णायक गेम में अर्चना 10-8 से आगे थी और उन्हें जीतने के लिए महज एक अंक की जरूरत थी लेकिन श्रीजा ने लगातार चार अंक जुटाकर खिताब अपने नाम किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button