West Bengal:कोलकाता में साबुन फैक्ट्री के तेल टैंकर में गिरने से दो लोगों की मौत, गलती से हो गया बड़ा हादसा – Two Die After Falling Into Oil Tanker At Soap Unit In Kolkata News And Updates
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : ANI
विस्तार
कोलकाता के तिलजला इलाके में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक साबुन निर्माण फैक्ट्री के तेल टैंकर में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना तब हुई जब एक मृतक 24,000 लीटर नीम के तेल के टैंकर में तेल के स्तर को माप रहा था और गलती से उसमें गिर गया, दूसरे व्यक्ति ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी टैंकर में गिर गया।
मृतकों की पहचान कार्तिक हलदर (43) और लोगनाथन (33) के रूप में हुई है, उन्होंने कहा कि साबुन बनाने के लिए नीम के तेल की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस के आपदा प्रबंधन समूह (डीएमजी) ने शवों को बाहर निकाला।