Francesco Camarda:15 साल के कैमार्डा सिरी ए में खेलने वाले सबसे युवा फुटबालर बने, विजडम एमी का रिकॉर्ड तोड़ा – 15 Year Old Camarda Became The Youngest Footballer To Play In Serie A, Broke Wisdom Amy’s Record
फ्रांसेस्को कैमार्डा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
एसी मिलान के 15 वर्षीय फॉरवर्ड फ्रांसेस्को कैमार्डा इटली की फुटबॉल लीग सेरी ए में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। कैमार्डा शनिवार को जब मिलान की फियोरेंटीना पर 1-0 की जीत के दौरान 83वें मिनट में मैदान पर उतरे तो उनकी उम्र 15 साल, दो महीने और 16 दिन थी। इटली की लीग में इससे पहले सबसे कम उम्र में पदार्पण करने का रिकॉर्ड विजडम एमी के नाम पर था, जो 2021 में बोलोग्ना के लिए पदार्पण करते समय 15 वर्ष, 274 दिन के थे।
कैमार्डा का जन्म 2008 में हुआ था। उन्हें लुका जोविच की जगह मैदान में उतारा गया था। वह इटालियन फुटबाल के नए गोल्डन बॉय हो सकते हैं। उन्होंने यूथ स्तर पर 13 मैचों में सात गोल किए हैं। वह अकादमी में अपनी अवधि के दौरान फाइव ए साइड, सेवन ए साइड और ऐट ए साइड मैचों में लगभग 400 गोल कर चुके हैं। ब्राजील के पूर्व धुरंधर रोनाल्डो नजारियो उनके आदर्श रहे हैं। कैमार्डा ने साल की शुरुआत में कहा था कि रोनाल्डो के उनके पिता भी बड़े फैन थे और उन्होंने भी उनके काफी वीडियो देखे हैं।