Paris Paralympics:सोनीपत में अभ्यास करना चाहते हैं सुमित, कहा- यूरोप जाने की जरूरत नहीं – Paris Paralympics: Sumit Wants To Practice In Sonipat, Said- No Need To Go To Europe
सुमित अंतिल
– फोटो : twitter@espn
विस्तार
विश्व रिकॉर्डधारी भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल ने कहा कि वह अगले साल वहां होने वाले पैरालंपिक खेलों की तैयारी के लिए विदेश में नहीं बल्कि अपने शहर हरियाणा के सोनीपत में ही अभ्यास करना चाहते हैं। पेरिस के मौसम और माहौल में अनुकूलन के लिए जहां अधिकांश खिलाड़ी यूरोपीय देशों में अभ्यास पर जोर दे रहे हैं, वहीं कई बार विश्व रिकॉर्ड बना चुके सुमित को इसकी जरूरत महसूस नहीं होती। सुमित ने कहा, मुझे नहीं लगता कि अभ्यास के लिए यूरोप जाने की जरूरत है। मैं अपने शहर सोनीपत में अभ्यास करना चाहता हूं। पेरिस मेरे लिए अच्छा रहा है।