Sports

Khelo India Para Games:केंद्रीय खेल मंत्री ने पहले पैरा गेम्स का शुभंकर-लोगो किया लांच, खिलाड़ियों को संदेश – Union Sports Minister Launched The Mascot-logo Of The First Khelo India Para Games, Message To The Players

Union Sports Minister launched the mascot-logo of the first Khelo India Para Games, message to the players

अनुराग ठाकुर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आगामी खेलो इंडिया पैरा गेम्स खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करेगा जिससे उन्हें सरकार की टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) का हिस्सा बनने का मौका भी मिलेगा। पहली बार हो रहे खेलो इंडिया पैरा गेम्स का आयोजन यहां 10 से 17 दिसंबर तक होगा। इन खेलों के शुभंकर उज्ज्वला और लोगो को लांच करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि खेलो इंडिया एक क्रांति बन चुकी है। आप चाहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स को देखो या विंटर गेम्स को इनसे हमें काफी एथलीट मिले हैं। अब हम खेलो इंडिया पैरा गेम्स की शुरुआत कर रहे हैं ताकि पैरा एथलीटों को एक राष्ट्रीय स्तर का मंच मिल सके। जहां वे अपनी प्रतिभा दिखा सकें और टॉप्स का हिस्सा बन सकें। टूर्नामेंट में 300 एथलीट और सपोर्ट स्टाफ हिस्सा लेगा। उन्होंने कहा कि सरकार आम और पैरा एथलीटों में कोई अंतर नहीं करती। आम खिलाड़ियों को जो सुविधाएं उपलब्ध हैं, वहीं सुविधाएं पैरा एथलीटों को भी मिल रही हैं।

खेल मंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि खेलो इंडिया को घर-घर में जाना जाता है। खेलो इंडिया अब योजना से एक आंदोलन में तब्दील हो चुका है। पिछले कई वर्षों से इसमें पैरा गेम्स की कमी महसूस हो रही है। वर्ष 2018 से अब तक 11 खेलो इंडिया गेम्स हो चुके हैं। इनमें पांच खेलो इंडिया गेम्स, तीन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स और तीन खेलो इंडिया विंटर गेम्स शामिल हैं।

हमें इस बात की खुशी है कि इस साल पैरा गेम्स भी इसमें सम्मिलित हो गए। समारोह में भारत की पूर्व महिला हॉकी कप्तान रानी रामपाल, ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त, , महिला रेसलर सरिता मोर, पूर्व मुक्केबाज अखिल कुमार भी उपस्थित थे। इसके अलावा पैरा एथलीटों में प्रमोद भगत, भाविना पटेल, अवनि लेखड़ा, सुमित अंतिल भी समारोह में शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button