China Masters:फाइनल में लड़कर हारे सात्विक और चिराग, विश्व नंबर एक चीनी जोड़ी से किया एक घंटा 11 मिनट संघर्ष – China Masters: Satwik And Chirag Lost After Fighting In Final, Fought For One Hour 11 Minutes
सात्विक और चिराग
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सर्वोच्च वरीय भारतीय जोड़ी सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को चीन मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन के फाइनल में हार के साथ उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा। फाइनल में दोनों को विश्व नंबर एक और दूसरी वरीय मेजबान चीनी जोड़ी लियांग वेई केंग और वांग चांग के हाथों तीन गेमों के संघर्ष में 19-21, 21-18, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला एक घंटा और 11 मिनट तक चला। भारतीय जोड़ी का इस वर्ष विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) वल्र्ड टूर का चौथा और कुल छठा खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका।
चीनी जोड़ी ने लिया एशियाड की हार का बदला
सात्विक और चिराग इस वर्ष एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक जीतने के अलावा स्विस ओपन सुपर 300, इंडोनेशियाई ओपन सुपर 1000 और कोरियाई ओपन सुपर 500 का खिताब जीत चुके हैं। दोनों ने इस वर्ष एशियाई चैंपियनशिप का खिताब भी जीता। सेमीफाइनल में सात्विक-चिराग का पलड़ा भारी माना जा रहा था। दोनों ने एशियाड के फाइनल में हुए पिछले मुकाबले में इस चीनी जोड़ी को परास्त किया था। पहले ही गेम में जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला, जिसमें चीनी जोड़ी को सफलता मिली। दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी ने वापसी की और 21-18 से गेम जीतकर मुकाबले को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।
निर्णायक गेम में छह चैंपियनशिप अंक बचाए
तीसरे और निर्णायक गेम में भारतीय जोड़ी 1-8 से पीछे थे, लेकिन दोनों ने जबरदस्त संघर्ष किया। स्कोर 13-20 था, लेकिन भारतीय जोड़ी ने छह चैंपियनशिप अंक बचाते हुए स्कोर 19-20 कर दिया। बावजूद इसके पूर्व विश्व नंबर एक भारतीय जोड़ी को 19-21 से हार का सामना करना पड़ा। पुरुष एकल का खिताब जापान के कोडाई नरोका ने हमवतन केंता निशिमोतो को 21-13, 21-13 से और महिला एकल चीन की चेन यू फेई ने हान यू को 18-21, 21-4 (रिटायर्ड) से हराकर जीता।