Sports

National Hockey Championship:मणिपुर को हराकर पंजाब सेमीफाइनल में पहुंचा, अब कर्नाटक से होगा मुकाबला – National Hockey Championship: Punjab Reached Semi-finals After Defeating Manipur, Now Will Face Karnataka

National Hockey Championship: Punjab reached semi-finals after defeating Manipur, now will face Karnataka

राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से पंजाब ने शनिवार को यहां मणिपुर को 4-2 से हराकर हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जिसमें उसका सामना कर्नाटक से होगा। शनिवार को दूसरे क्वार्टरफाइनल मैच में कर्नाटक ने झारखंड को 4-1 से शिकस्त दी जिसमें हरीश मुतागर ने 46वें और 49वें मिनट में, कप्तान शेशे गौड़ा ने 23वें मिनट और लिखित बेम ने 32वें मिनट में गोल किए। झारखंड के लिए सांत्वना गोल दिलबर बार्ला ने 39वें मिनट में किया। दूसरा सेमीफाइनल सोमवार को हरियाणा और तमिलनाडु के बीच खेला जाएगा। हरियाणा ने पेनल्टी शूटआउट में ओडिशा को 3-2 से पराजित किया। 

नियमित समय तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थीं। एक अन्य मैच में तमिलनाडु ने वापसी करते हुए उत्तर प्रदेश पर 3-2 से रोमांचक जीत हासिल की। उत्तर प्रदेश ने मनीष साहनी के 27वें और सुनील यादव के 30वें मिनट में किए गए गोल से 2-0 से बढ़त बना ली थी। लेकिन फिर कर्नाटक ने जे केविन किशोर (33वें मिनट) और कप्तान जे जोशुआ बेनेडिक्ट वेस्ले (52वें और 59वें मिनट) की बदौलत वापसी करते हुए जीत दर्ज की।

उत्तराखंड के खिलाफ पिछले मैच में हैट्रिक लगाने वाले पंजाब के हरमनप्रीत ने 31वें और 51वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किए। भारतीय फॉरवर्ड सुखजीत सिंह (20वें मिनट) और प्रदीप सिंह (छठे मिनट) ने भी टीम के लिए गोल दागे। मणिपुर के लिए कप्तान चिंगलेनसाना सिंह ने 36वें और ऋषि युमनाम ने 45वें मिनट में गोल किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button