Issf World Cup:हजारिका-इलावेनिल 7वें स्थान पर, स्कीट में गनीमत ने कायम रखीं उम्मीदें – Issf World Cup: Hazarika-elavenil At 7th Place, Ganimat Kept Hopes Alive In Skeet
आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप
– फोटो : twitter @ani
विस्तार
भारतीय निशानेबाज आईएसएसएफ विश्वकप फाइनल में बुधवार को कोई पदक नहीं जीत सके और राइफल वर्ग में ह्र्दय हजारिका और इलावेनिल वालारिवान अपने अपने वर्ग में सातवें स्थान पर रहे। युवा स्कीट निशानेबाज गनीमत सेखों ने पहले दिन क्वालीफिकेशन में दूसरे स्थान पर रहकर पदक की उम्मीदें बरकरार रखी है। हजारिका ने पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन में 629.4 स्कोर करके आठवां स्थान हासिल किया।
फाइनल में उन्होंने 10.6 के साथ आगाज किया और पांच शॉट की पहली सीरिज के बाद 51.9 अंक के साथ पांचवें स्थान पर थे। उनका आठवां शॉट 10 . 9 था लेकिन इसके बाद खराब शॉट के कारण वह नीचे खिसक गए। वह 12वें शॉट के बाद छठे स्थान पर पहुंचे लेकिन 13वें और 14वें शॉट पर चूकने से बाहर हो गए। हंगरी के जालान पेकलेर ने स्वर्ण पदक जीता। विश्व चैंपियन रूद्रांक्ष पाटिल आठ निशानेबाजों के फाइनल में प्रवेश नहीं कर सके और 13वें स्थान पर रहे।
ओलंपियन इलावेनिल महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में आठवें स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंचीं। चार साल पहले विश्वकप फाइनल में स्वर्ण जीत चुकीं इलावेनिल 14 शॉट के बाद सातवें स्थान पर रहकर बाहर हो गईं। पोलैंड की अनेता स्टानकीविज ने स्वर्ण जीता। रमिता जिंदल और मेहुली घोष क्वालीफिकेशन दौर से आगे नहीं बढ सकीं और क्रमश: नौवें तथा दसवें स्थान पर रहीं। महिलाओं की स्कीट स्पर्धा के क्वालिफिकेशन में गनीमत ने तीन दौर में 25 में से 24 अंक बनाए और दूसरे स्थान पर रही । पुरुषों के ट्रैप वर्ग में पृथ्वीराज टोंडाइमैन शीर्ष छह में जगह नहीं बना सके।