Sports

Indian Women’s Hockey:महिला हॉकी शिविर के लिए 34 सदस्यीय संभावित टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को किया गया शामिल – Indian Women’s Hockey: 34-member Probable Team Announced For Women’s Hockey Camp, These Players Were Included

Indian Women's Hockey: 34-member probable team announced for women's hockey camp, these players were included

भारतीय महिला हॉकी टीम
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


हॉकी इंडिया ने यहां साई (भारतीय खेल प्राधिकरण) केंद्र में 22 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलने वाले सीनियर राष्ट्रीय महिला कोचिंग शिविर के लिए सोमवार को 34 सदस्यीय संभावित टीम घोषित की। भारत को 15 से 22 दिसंबर के बीच वेलेंसिया में होने वाले पांच देशों के टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है।

भारत के अलावा इस प्रतियोगिता में आयरलैंड, जर्मनी, बेल्जियम और मेजबान स्पेन की टीम भाग लेगी। भारतीय खिलाड़ी इस महीने के शुरू में रांची में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद शिविर में वापसी करेंगे। भारत ने इस प्रतियोगिता के फाइनल में जापान को 4-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता था।

राष्ट्रीय शिविर के लिए 34 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम इस प्रकार है

गोलकीपर: सविता, रजनी एतिमारपु, बिचू देवी खारीबाम, बंसारी सोलंकी

रक्षक पंक्ति: दीप ग्रेस एक्का, गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, अक्षता अबासो ढेकाले, ज्योति छत्री, महिमा चौधरी

मध्यपंक्ति : निशा, सलीमा टेटे, सुशीला चानू पुखरंबम, ज्योति, नवजोत कौर, मोनिका, मारियाना कुजूर, सोनिका, नेहा, बलजीत कौर, रीना खोखर, वैष्णवी विठ्ठल फाल्के, अजमीना कुजूर।

अग्रिम पंक्ति : लालरेमसियामी, नवनीत कौर, वंदना कटारिया, शर्मिला देवी, दीपिका, संगीता कुमारी, मुमताज खान, सुनेलिता टोप्पो, ब्यूटी डुंगडुंग।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button