Football:विश्व कप क्वालिफायर के दूसरे राउंड में भारत ने जीत से की शुरुआत, कुवैत को 1-0 से हराया – India Beats Kuwait Football Score Afc Asian Cup 2026 Fifa World Cup Qualification
भारत के लिए गोल करने वाले मनवीर सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
फीफा विश्व कप 2026 क्वालिफायर के दूसरे राउंड में भारतीय टीम ने गुरुवार (16 नवंबर) को जीत से शुरुआत की। उसने कुवैत सिटी के जाबेर अल-अहमद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कुवैत को 1-0 से हरा दिया। पहले हाफ में मैच 0-0 की बराबरी पर रहा था। इसके बाद दूसरे हाफ में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और कुवैत पर लगातार दबाव बनाए रखा। मनवीर सिंह ने 75वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद मैच में कोई गोल नहीं हुआ।
विश्व कप 2026 क्वालिफायर का दूसरा राउंड एएफसी एशियन कप 2027 के लिहाज से भी काफी अहम है। अंक तालिका में शीर्ष दो पर रहने वाली टीम सीधे एएफसी एशियन कप 2027 में पहुंच जाएगी। भारत ने मैच में जीत के साथ ही तीन अंक हासिल कर लिए और वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। कतर ने अफगानिस्तान को हराकर भी तीन अंक हासिल किए हैं। वह बेहतर गोल अंतर के आधार पर अंक तालिका में शीर्ष पर है। कतर ने ग्रुप के अन्य मैच में गुरुवार को अफगानिस्तान को 8-1 से हराया।
3⃣ Points ✅
On to the next game, the big one against Qatar 🙌
KUW 🇰🇼 0️⃣-1⃣ IND 🇮🇳#KUWIND⚔️ #FIFAWorldCup 🏆 #BackTheBlue 💙 #BlueTigers 🐯 #IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/Lsevhi84TA
— Indian Football Team (@IndianFootball) November 16, 2023
भारत की कुवैत पर दूसरी जीत
भारत और कुवैत के बीच यह छठा मुकाबला था। भारत ने उसे दूसरी बार हराया है। कुवैत को भी दो बार जीत मिली है और दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। भारत विश्व कप 2026 क्वालिफायर के दूसरे राउंड में अपना दूसरा मैच 21 नवंबर को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में कतर के खिलाफ खेलेगा। यह मैच टीम इंडिया के लिए काफी कठिन होगा।
75′ GOOOOOAAAAAAAL!!! 💥
Manvir’s left foot connects with Chhangte’s cross with the sweetness of nectar, as the ball flies into the net! 🍯
KUW 🇰🇼 0️⃣-1⃣ IND 🇮🇳
💻 @SonyLIV #KUWIND⚔️ #FIFAWorldCup 🏆 #BackTheBlue 💙 #BlueTigers 🐯 #IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/zGKZgHveUz
— Indian Football Team (@IndianFootball) November 16, 2023
सैफ कप में कुवैत से जीता था भारत
भारत ने इस साल की शुरुआत में बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में सैफ चैंपियनशिप में दो बार कुवैत का सामना किया था। दोनों मैच 1-1 से बराबर रहे थे। भारत ने फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को हराया था।