Billie Jean King Cup:कनाडा बना चैंपियन, लैला फर्नांडिज और मरीना स्टाकुसिक ने अपने-अपने एकल मैच जीते – Canada Becomes Billie Jean King Cup Champion, Laila Fernandez And Marina Stakusic Won Their Singles Matches
बिली जीन किंग कप
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कनाडा की पुरुष टीम के डेविस कप जीतने के एक साल बाद पहली बार बिली जीन किंग कप जीतकर विश्व टेनिस के मानचित्र पर अपनी मौजूदगी पुरजोर तरीके से दर्ज कराई है। कनाडा की लैला फर्नांडिज और मरीना स्टाकुसिक ने अपने-अपने एकल मैच जीते। विश्व रैंकिंग में 258वें स्थान पर काबिज स्टाकुसिक ने 43वीं रैंकिंग वाली मार्तिना ट्रेविसान को 7-5, 6-3 से हराकर कनाडा को बढ़त दिलाई। इसके बाद लैला ने जैसमिन पाओलिनी को 6-2, 6-3 से पराजित किया। कनाडा की पुरुष टीम इस महीने के आखिर में स्पेन के मालागा में अपना डेविस कप खिताब बरकरार रखने की कोशिश करेगी।