Sunil Chhetri:भारतीय कप्तान बोले- भारत विश्वकप क्वालिफायर के लिए मजबूत और अधिक तैयार है – Sunil Chhetri: Indian Captain Said- India Is Stronger And More Prepared For The World Cup Qualifiers.
सुनील छेत्री और भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत के स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री का मानना है कि फीफा विश्व कप 2026 क्वालीफायर्स के अगले दौर में जगह बनाने के लिए भारतीय टीम इस बार पूर्व की तुलना में अधिक मजबूत और अधिक तैयार है। भारतीय टीम फीफा विश्वकप 2026 और एएफसी एशिया कप सऊदी अरब 2027 के संयुक्त क्वालिफिकेशन में भाग लेगी। दूसरे दौर के इन मुकाबलों में 39 वर्षीय छेत्री टीम की अगुवाई करेंगे।
भारत अपना पहला मैच गुरुवार को कुवैत के खिलाफ खेलेगा। इस दिग्गज फुटबॉलर ने कहा कि घरेलू मैदानों पर अंतरराष्ट्रीय टीमों के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन से टीम को अधिक स्थायित्व मिला है। छेत्री ने कहा,‘ पिछले 6 से 8 महीनों के बीच में जो कुछ हुआ उससे टीम के मनोबल का पता चलता है। कई खिलाड़ियों ने टीम में अपनी जगह पक्की की और यही वजह है कि इस बार हम अधिक तैयार हैं। विश्वकप क्वालिफायर ऐसे समय में हो रहे हैं जब हमने काफी मैच खेले हैं। यह सब चीजें काफी मायने रखती हैं।’