Oliver Kahn:जर्मनी के दिग्गज फुटबॉलर ओलिवर ने मुंबई में खोली अकादमी, गोलकीपिंग को लेकर करेंगे यह काम – Germany Legendary Footballer Oliver Kahn Opens Academy In Mumbai Will Do This Work For Goalkeeping
ओलिवर कान के साथ AIFF के अध्यक्ष कल्याण चौबे
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
जर्मनी के दिग्गज गोलकीपर ओलिवर कान ने भारत में अपनी अकादमी शुरू की है। उनकी अकादमी का उद्देश्य फुटबॉल शिक्षा का परिदृश्य बदलने और देश में इस खेल को बढ़ावा देना है। उन्होंने महाराष्ट्र में प्रो 10 के साथ भागीदारी की है। ओलिवर कान अकादमी का उद्देश्य फुटबॉल की संपूर्ण शिक्षा प्रदान करना है और वह अच्छे खिलाड़ियों को तैयार करने पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी।
जर्मनी के इस फुटबॉलर की योजना फुटबॉल क्लबों, खेल अकादमी और शिक्षा संस्थानों के सहयोग से देश भर में इस तरह की अकादमी स्थापित करना है। इसके अलावा देश भर में गोलकीपिंग अकादमी की स्थापित की जाएगी।