Sports

Hockey:ओलंपिक क्वालिफायर के लिए तैयार सविता पूनिया, कहा- खुद पर है भरोसा, जर्मनी की टीम से डर नहीं – Hockey Savita Punia Ready For Olympic Qualifiers Said I Have Confidence In Myself Not Afraid Of German Team

Hockey Savita Punia ready for Olympic qualifiers said I have confidence in myself not afraid of German team

कप्तान सविता पूनिया और भारतीय महिला हॉकी टीम
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारतीय महिला हॉकी टीम को एफआईएच ओलंपिक क्वालिफायर में दुनिया की पांचवें नंबर की टीम जर्मनी के साथ खेलना है। जर्मनी के खिलाफ कठिन मुकाबले को लेकर कप्तान सविता पूनिया ने कहा है कि टीम इसके लिए तैयार है। सविता पूनिया का कहना है कि उनकी टीम में इस चुनौती से निपटने की क्षमता है।

रांची में 13 से 19 जनवरी तक चलने वाले ओलंपिक क्वालिफायर के भारतीय चरण में मेजबान टीम छठे नंबर से दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम है जिसमें अन्य टीम न्यूजीलैंड (नौवें), जापान (11वें), चिली (14वें), अमेरिका (15वें), इटली (19वें) और चेक गणराज्य (25वें) हैं। स्पेन के वालेंसिया में भी अन्य आठ टीमें ओलंपिक स्थान हासिल करने के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी।

सविता ने कहा, ”हमें अपनी क्षमता पर पूरा भरोसा है और प्रतिद्वंद्वी टीमों की रैंकिंग से हम डरे हुए नहीं हैं। हम एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालिफायर के लिए भारत आने वाली सभी मजबूत टीम का सामना करने के लिए तैयार हैं। हम जुलाई में जर्मनी से खेले थे इसलिए हम जानते हैं कि हमारी भिड़ंत किससे है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button