Mamata Banerjee:’मैं जान देने को तैयार लेकिन देश का बंटवारा नहीं होने दूंगी’, ईद के मौके पर बोलीं ममता बनर्जी – Mamata Banerjee In Eid Namaz In Kolkata Said Bjp Gaddar Party Muslim Votebank Politics West Bengal
ममता बनर्जी
– फोटो : ANI
विस्तार
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि देश को बांटने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि वह जान दे देंगी लेकिन देश का बंटवारा नहीं होने देंगी। ममता बनर्जी ने इस दौरान बिना नाम लिए भाजपा पर निशाना साधा। ममता बनर्जी कोलकाता में रेड रोड पर ईद की नमाज के लिए इकट्ठा हुए लोगों को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही।
‘देश का बंटवारा नहीं चाहते’
ममता बनर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘हम बंगाल में शांति चाहते हैं, हम दंगे नहीं चाहते। हम नहीं चाहते कि देश का बंटवारा हो, जो देश का बंटवारा चाहते हैं, उन्हें मैं ईद के मौके पर वादा करना चाहती हूं कि मैं अपनी जान देने को तैयार हूं लेकिन देश का बंटवारा नहीं होने दूंगी।’
ममता बनर्जी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ‘शांति बनाए रखें और किसी की बात ना सुनें। एक ‘गद्दार पार्टी’ है, जिससे हमें लड़ना है। सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लग रहा है। ममता बनर्जी ने भी इसे लेकर कहा कि मुझे जांच एजेंसियों से भी लड़ना है क्योंकि मुझमें हिम्मत है लेकिन मैं झुकने को तैयार नहीं हूं।’