Hyderabad Half Marathon:पुरुषों में रमेश चंद्रा ने जीती हैदराबाद हाफ मैराथन, महिलाओं में प्राजक्ता चैंपियन – Hyderabad Half Marathon: Ramesh Chandra Won Hyderabad Half Marathon Among Men, Prajakta Champion Among Women
हैदराबाद हाफ मैराथन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
तेलंगाना के बी रमेश चंद्रा और महाराष्ट्र की प्राजक्ता गोडबोले ने रविवार को यहां हैदराबाद हाफ मैराथन में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग के खिताब जीते। रमेश ने एक घंटे 13 मिनट और 10 सेकंड में 21.1 किलोमीटर की दौड़ पूरी करके पहला स्थान हासिल किया। सतीश कुमार (1.15:50) और पीयूष मसाने (1.16:56) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में 28 वर्षीय प्राजक्ता ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए हाफ मैराथन की दूरी को एक घंटे 23 मिनट और 45 सेकंड में तय किया।
प्रीनू यादव (1.24.46) और तेजस्विनी उम्बकाने (1.25.11) ने उनके बाद दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। इस दौड़ में 8000 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया। बाद में तेंदुलकर और राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने विजेताओं को सम्मानित किया।