National Games 2023:राष्ट्रीय खेलों में 14 साल की धीनिधि ने जीता चौथा स्वर्ण, साजन प्रकाश ने जीता सोना – National Games 2023 Swimmer Dhinidhi Desinghu Wins Fourth Gold Sajan Prakash Won Gold
धीनिधि देसिंघु
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कर्नाटक की 14 साल की तैराक धीनिधि देसिंघु ने बुधवार को पणजी राष्ट्रीय खेलों में चार गुणा 200 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया। यह उनका राष्ट्रीय खेलों 2023 में चौथा स्वर्ण पदक है। ओलंपियन साजन प्रकाश ने गेम्स रिकॉर्ड के साथ 200 मीटर बटरफ्लाई में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए स्वर्ण जीता। उन्होंने दूसरा स्वर्ण जीता और 1:59.38 सेकंड का समय निकाला।
सर्विसेज के एसपी लिकिथ ने पुरुषों के 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में 28.71 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण अपने नाम किया। वहीं, पंजाब की चाहत अरोड़ा (34.09 सेकंड) ने महिलाओं की 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक का खिताब कायम रखा। कर्नाटक की चार गुणा 200 मीटर पुरुष और महिला टीमों ने गेम्स रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण जीते।
वहीं, हिमाचल प्रदेश की एथलीट सीमा ने 5,000 मीटर में स्वर्ण अपने नाम किया। उन्होंने इसके अलावा 10,000 मीटर में भी सोना जीता। उत्तराखंड के अंकित कुमार ने 10,000 मीटर में स्वर्ण हासिल किया।