टीवी जगत की जानी मानी अभिनेत्री तुनिशा शर्मा की मौत ने पूरी टीवी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था। जहां सभी सितारे अभिनेत्री के निधन से स्तब्ध थे, वहीं एक इंसान ऐसा था, जिसने न केवल अपनी को-स्टार को खोया था बल्कि अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड को भी हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया था। हम बात कर रहे हैं शीजान खान की। शीजान पुलिस कस्टडी में थे, लेकिन अब अभिनेता जमानत पर बाहर आ गए हैं। अब ईद के मौके पर अभिनेता अपने सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाला एक नोट लिखा और अपनी एक्स गर्लफ्रेंड और को-स्टार तुनिषा शर्मा को याद किया।
शीजान खान सोशल मीडिया पर इन दिनों पहले से ज्यादा एक्टिव हैं। अभिनेता पिछले कुछ महीनों से जेल में होने की वजह से फैंस के साथ अपडेट साझा नहीं कर रहे थे। अपनी को-स्टार और एक्स गर्लफ्रेंड तुनिशा शर्मा के निधन के बाद उन्होंने एक वीडियो के साथ ‘मेरी और सिर्फ तुन्नी’ को याद करते हुए एक खूबसूरत कविता शेयर की थी। अब, अभिनेता ने ईद के मौके पर तुनिशा को याद करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक प्यारा सा नोट लिखा है।
KKBKKJ Worldwide Collection: काम नहीं आई सलमान की कोई तैयारी, वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी रहा निराशाजनक
शीजन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, ‘जो दूर है नजर से उस, उस चांद को भी चांद मुबारक।’ यहां उन्होंने तुनिशा को चांद कहा है। शीजान ने इसके अलावा उन्होंने कुछ तस्वीरों की सीरीज भी पोस्ट की है। जिसमें उनके ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के जर्नी की झलकियां हैं।
Adipurush: ‘मंत्रों से बढ़कर है जिनका नाम…,’ प्रभास के आदिपुरुष का नया लिरिकल मोशन पोस्टर देख फैंस उत्साहित
सीरियल ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ की बात करें तो शीजान के जेल जाने के बाद उनके किरदार को सिद्धार्थ निगम के भाई अभिषेक निगम ने रिप्लेस कर दिया है। सीरियल के आगे की कहानी बी कफी नई कर दी गई है। मेकर्स शीजान और तुनिशा के ट्रैक के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहते थे। इसलिए पूरे सीरियल को नए सिरे से शुरू किया है।
Milind-Ankita: 26 साल छोटी अंकिता कोंवर को देखते ही दिल हार बैठे थे मिलिंद सोमन, उम्र की सीमा लांघ रचाई शादी
बता दें, तुनिशा शर्मा ने अपने शो ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ के सेट पर सुसाइड कर लिया था। अभिनेत्री महज 20 साल की थीं। उनके निधन के बाद तुनिशा की मां ने अभिनेत्री के बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान खान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।