Sports

National Games:ज्योति याराजी, तेजस ने राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीते स्वर्ण – National Games: Jyoti Yaraji, Tejas Won Gold With National Games Record

National Games: Jyoti Yaraji, Tejas won gold with national games record

JYOTHI YARRAJI
– फोटो : instagram

विस्तार


राष्ट्रीय खेलों में एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता ज्योति याराजी और तेजस शिरसे ने राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ 100 और 110 मीटर बाधा दौड़ के स्वर्ण पदक जीते। वहीं 20 किलोमीटर पदचाल में प्रियंका गोस्वामी ने भी गेम्स रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण जीता। ज्योति ने 13.22 सेकंड के साथ अपना ही समय सुधारा, जबकि तेजस ने 13.71 सेकंड का समय निकाला। 

प्रियंका ने 1.36.35 घंटे के साथ स्वर्ण जीता। पुरुषों की 20 किलोमीटर पदचाल में उत्तराखंड के सूरज पंवार ने 1.27.43 घंटे का समय निकाल उन्होंने मुनीता प्रजापति का रिकॉर्ड भंग किया। 400 मीटर विद्या रामराज ने 52.84 सेकंड के साथ स्वर्ण जीता। आभा खातून ने 17.09 मीटर दूर गोला फेंककर स्वर्ण जीता। महाराष्ट्र 47 स्वर्ण,, 34 रजत, 33 कांस्य के साथ पहले और हरियाणा 18 स्वर्ण, 15 रजत और 17 कांस्य के साथ दूसरे स्थान पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button