Weather News:मध्य भारत समेत इन जगह बारिश के आसार, कहीं लू का सितम, जानिए कैसा रहेगा अगले हफ्ते का मौसम? – Weather Today News Rainfall Next Five Days Heatwave Temperature Know Next Week Forecast Prediction
कई जगह बारिश का अनुमान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मौसम विभाग ने अगले हफ्ते का मौसम पूर्वानुमान जारी कर दिया है। इस पूर्वानुमान के तहत अगले हफ्ते देश के कुछ इलाकों में गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। अनुमान के अनुसार, पूर्वी भारत में अगले पांच दिनों में तापमान में तीन से पांच डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है।
अगले हफ्ते गर्मी से रहेगी राहत
शुक्रवार को देश के उत्तरी पश्चिमी, मध्य और पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान करीब 36-39 डिग्री सेल्सियस रहा। अगले 4-5 दिनों में उत्तर पश्चिम इलाके में तापमान में बहुत ज्यादा अंतर नहीं आएगा और गर्मी से थोड़ी राहत रहेगी। उत्तर पूर्वी भारत में अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। कुछ जगहों पर तेज हवाएं भी चल सकती हैं। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में शनिवार को भारी बारिश का अनुमान है।
इन जगहों पर होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य भारत के कुछ इलाकों जैसे मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का अनुमान है। छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार और विदर्भ के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश भी हो सकती है। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के तटीय इलाकों, कर्नाटक के अंदरुनी हिस्सों, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल में भी अगले पांच दिनों तक हल्की बारिश के आसार हैं।