Sports
Hockey:भारत ने महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में थाईलैंड को 7-1 से हराया, संगीता की हैट्रिक – Hockey: India Beats Thailand 7-1 In Women’s Asian Champions Trophy, Sangeeta’s Hat-trick
भारतीय महिला हॉकी टीम
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
संगीता कुमारी की हैट्रिक की मदद से भारत ने महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मैच में शुक्रवार को यहां थाईलैंड को 7-1 से पराजित किया। भारत की तरफ से संगीता (29वें, 45वें, 45वें मिनट), मोनिका (7वें), सलीमा टेटे (15वें), दीपिका (40वें) और लालरेम्सियामी (52वें मिनट) ने गोल किए। थाईलैंड की ओर से एकमात्र गोल सुपांसा सामांसो ने 22वें मिनट में किया। भारतीय टीम अपने अगले मैच में शनिवार को मलयेशिया का सामना करेगी।