National Games:37वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य उद्घाटन, पीएम बोले- राष्ट्रीय खेलों से खेल भावना-एकता को बढ़ावा – Grand Inauguration Of 37th National Games, Pm Said – National Games Promote Sports Spirit And Unity
राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय खेलों से खेल भावना और एकता को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री यहां 37वें राष्ट्रीय खेलों के उद्धाटन अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। समारोह में भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत खेलों में नई ऊंचाइयां छू रहा है। भारतीय एथलीटों ने एशियाई खेलों में 100 से ज्यादा पदक जीतकर सारे कीर्तिमान तोड़ दिए। उन्होंने राष्ट्रीय खेलों में भाग ले रहे खिलाड़ियों से कहा कि राष्ट्रीय खेल सभी खिलाड़ियों के लिए बड़ा लॉन्च पैड है। आपको पूरे दम-खम के साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन करना है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। गली-गली में टेलेंट है। साथ ही कहा कि मेरे साथ मंच पर मेरी बहन पीटी उषा बैठी हुई हैं। लेकिन एक कमी खलती थी कि अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं की पदक तालिका में हम बहुत पीछे रह जाते थे। फिर इस पीड़ा को राष्ट्रीय संकल्प से दूर करने का हमने बीड़ा उठाया।’ इस अवसर पर केंद्रीय खेल मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी अन्य विशिष्ट गणों के साथ उपस्थित थे।
पीएम ने रथ पर लगाया स्टेडियम का चक्कर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम करीब 6:45 स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने रथ पर सवार होकर स्टेडियम का चक्कर लगाया। स्टेडियम का चक्कर लगाने के बाद प्रधानमंत्री मंच पर पहुंचे। प्रधानमंत्री को गोवा की स्पेशल शॉल पहनाई गई।