Sports

National Games 2023:पीएम मोदी करेंगे गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन, 10 हजार एथलीट लेंगे भाग – Pm Narendra Modi Will Inaugurate The 37th National Games In Goa 10 Thousand Athletes Will Participate

PM Narendra Modi will inaugurate the 37th National Games in Goa 10 thousand athletes will participate

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को गोवा की राजधानी पणजी में 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। 26 अक्तूबर से नौ नवंबर तक चलने वाले इस खेल मेले में विभिन्न खेलों के लगभग 10,000 एथलीट भाग लेंगे। गोवा में जन्मी भारतीय पेशेवर विंड सर्फर कात्या इडा कोएल्हो के लिए प्रधानमंत्री को मशाल सौंपेंगी।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि ”फतोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पांच घंटे तक चलने वाले भव्य उद्घाटन समारोह में सुखविंदर सिंह और राज्य की हेमा सरदेसाई सहित प्रसिद्ध कलाकार प्रदर्शन करेंगे।” इसमें भाग लेने वाली 28 टीमों के एथलीट परेड करेंगे। समारोह राष्ट्रीय एकता की थीम पर आधारित होगा जिसमें 600 कलाकार भाग लेंगे। 28 स्थलों पर 43 खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button