Badminton:13 साल के बोर्निल ने खास उपलब्धि हासिल की, एशिया जूनियर बैडमिंटन के अंडर-15 में जीता खिताब – Indias Bornil Aakash Changmai Achieved A Special Achievement Won The Title In Asia Junior Badminton Under-15
बोर्निल आकाश चांगमाई
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत के अंडर-15 बैडमिंटन खिलाड़ी बोर्निल आकाश चांगमाई ने रविवार को चीन के चेंगदू में बैडमिंटन एशिया अंडर-17 एवं अंडर-15 जूनियर चैंपियनशिप के फाइनल में फैन होंग जुआन को हराकर स्वर्ण पदक जीता। लड़कों के एकल फाइनल में बोर्निल ने चीन के 14 साल के खिलाड़ी को 34 मिनट में 21-19, 21-13 से शिकस्त दी। असम के रहने वाले तेरह बरस के बोर्निल 2013 में सिरिल वर्मा के बाद इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले दूसरे जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ी बन गए हैं।
बोर्निल ने टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने सेमीफाइनल में हमवतन जगशेर सिंह को हराया। बालिकाओं के वर्ग में तान्वी शर्मा अंडर-17 के एकल फाइनल में पहुंच गई हैं। बोर्निल के प्रदर्शन ने जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ियों की सफलताओं के सिलसिले को आगे बढ़ाया है। इससे पहले इसी महीने आयुष शेट्टी ने अमेरिका में विश्व बैडमिंटन जूनियर चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया था।
इसके अलावा सीनियर स्तर पर चीन के हांगझोऊ में हुए एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी ने युगल में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता और दुनिया में नंबर एक जोड़ी बनी। एच एस प्रणय ने एकल में कांस्य पदक जीता।