Sports

Para Asian Games:भारतीय दल पर कोराना का साया; एक भारतीय खिलाड़ी संक्रमित, खेल गांव में क्वारंटीन किया गया – Para Asian Games An Indian Player Infected With Coronavirus Quarantined In The Sports Village

Para Asian Games An Indian player infected with coronavirus quarantined in the sports village

पैरा एशियाई खेल
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


पैरा एशियाई खेलों में भाग लेने के लिए हांगझोऊ पहुंचे भारतीय दल पर कोरोना का साया पड़ गया है। भारतीय दल की एक महिला खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाई गई है। इस खिलाड़ी को खेल गांव में ही क्वारंटीन कर दिया गया है। साथ ही आयोजकों ने भारतीय दल को तत्काल कोरोना संबंधित सावधानियां अपनाने की सलाह दी। इसके बाद भारतीय दल के डॉक्टर की ओर से संक्रमण से बचाव के सभी को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए।

निगेटिव रिपोर्ट पर निर्भर करेगा खेलों में भाग लेना

22 अक्तूबर से शुरू हो रहे पैरा एशियाई खेलों में शिरकत करने 303 खिलाड़ी और 143 प्रशिक्षकों, सपोर्ट स्टाफ का भारतीय दल टुकड़ों में हांगझोऊ पहुंचा है। संक्रमित पाई गई महिला खिलाड़ी कुछ दिन पूर्व हांगझोऊ पहुंच गई थी, जहां उसे सर्दी, जुकाम होने वाले कोरोना का एंटीजन टेस्ट कराना पड़ा, जिसमें उसके संक्रमण पाया गया। इस महिला खिलाड़ी का खेलों में भाग लेना उसकी निगेटिव रिपोर्ट पर निर्भर करेगा।

टीम डॉक्टर ने दल को बचाव के निर्देश जारी किए

टीम डॉक्टर अरुण मैथ्यु ने भारतीय दल को संक्रमित केस की जानकारी देते हुए निर्देश दिए कि हमें इसे फैलने से बचाने के लिए तत्काल कड़े कदम उठाने होंगे। उन्होंने छह फुट की दूरी, नियमित अंतराल पर हाथ धोने के अलावा बाहर निकलने पर मास्क पहनने के निर्देश दिए हैं। साथ ही संक्रमण के लक्षण होने पर खुद को एकांतवास में डालकर खेल गांव की पॉली क्लीनिक में टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button