Sports

Shooting:झज्जर-पंचकुला में बनेगी दो निशानेबाजी रेंज, फरीदाबाद में तीरंदाजी अभ्यास केंद्र – Two Shooting Ranges Will Be Built In Jhajjar-panchkula, Archery Practice Center In Faridabad

Two shooting ranges will be built in Jhajjar-Panchkula, archery practice center in Faridabad

भारतीय निशानेबाजी
– फोटो : ट्विटर

विस्तार


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को एलान किया कि झज्जर और पंचकूला में दो निशानेबाजी रेंज और यमुनानगर तथा फरीदाबाद में दो तीरंदाजी अभ्यास केंद्र स्थापित किए जाएंगे। हांगझोउ एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए खट्टर ने यह बात कही। करनाल में आयोजित समारोह में पदक विजेताओं और प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार दिए गए। स्वर्ण पदक जीतने वाले को तीन करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को डेढ करोड़ और कांस्य जीतने वाले को 75 लाख रुपये मिले। इसके साथ ही उन्हें नौकरी की पेशकश का पत्र भी मिला। खट्टर ने यह भी कहा कि छोटे और स्थानीय खेलों में विजेताओं को भी पुरस्कार दिए जाएंगे ताकि ऐसे खेलों को बढावा मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button