Entertainment

Akshay Kumar:’ओएमजी’ में काम करने से झिझक रहे थे अक्षय कुमार, निर्देशक उमेश शुक्ला ने बताई वजह – Umesh Shukla Reveals Akshay Kumar Was Hesitant To Sign Omg After Amitabh Bachchan Film Flopped At Box Office

अक्षय कुमार की 2012 में आई फिल्म ‘ओएमजी’ काफी पसंद की गई थी। इसमें अक्षय कुमार ने भगवान श्रीकृष्ण का रोल अदा किया था। इस साल ‘ओएमजी’ की सीक्वल फिल्म ‘ओएमजी 2’ आई और इसे भी दर्शकों का खूब प्यार मिला है। ‘ओएमजी’ की रिलीज के करीब 11 साल अब इस फिल्म के निर्देशक उमेश शुक्ला ने एक खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म में अक्षय कुमार भगवान श्रीकृष्ण की भूमिका अदा करने को लेकर काफी संशय में थे। उन्होंने इसकी वजह भी बताई है।



उमेश शुक्ला का कहना है कि अक्षय कुमार ‘ओएमजी’ में श्रीकृष्ण का किरदार इस वजह से नहीं करना चाहते थे, क्योंकि भगवान के रूप में अमिताभ बच्चन को ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ (2008) में पसंद नहीं किया गया था। उमेश शुक्ला ने अक्षय के साथ ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ फिल्म में साथ काम किया था। उन्होंने एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में खुलासा किया कि जब ‘ओएमजी’ के लिए अक्षय कुमार से संपर्क किया गया था तो उनकी कैसी प्रतिक्रिया रही!





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button