Gauahar Khan:लारा-प्रियंका के ब्यूटी पेजेंट दिनों में पैपराजी थीं गौहर, अभिनेत्री ने पुराने दिनों को किया याद – Gauahar Khan Revealed She Was A Pap For Lara Dutta Priyanka Chopra And Dia Mirza During Their Pageant Days
गौहर खान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
गौहर खान इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय और सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह ‘इश्कजादे’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर’ और ‘बेगम जान’ जैसी शानदार फिल्मों का हिस्सा रही हैं। गौहर ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी। वह फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल 2002 की विजेता रही हैं। हाल ही में एक बातचीत के दौरान गौहर ने अपने मदरहुड, मॉडलिंग के दिनों और बिग बॉस सहित कई चीजों पर बात की है।
लारा-प्रियंका के ब्यूटी पेजेंट दिनों में पैपराजी थीं गौहर
गौहर खान ने बातचीत के दौरान खुलासा किया कि लारा दत्ता, प्रियंका चोपड़ा जोनास और दीया मिर्जा के पेजेंट दिनों के लिए वह पैपराजी थीं। प्रियंका, लारा और दीया ने 2000 में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीती थीं। जहां प्रियंका को ‘मिस इंडिया’ का ताज पहनाया गया था, वहीं लारा को ‘मिस यूनिवर्स’ और दीया को ‘मिस एशिया पैसिफिक’ का ताज पहनाया गया था।
कॉलेज दिनों में पैपराजी थीं अभिनेत्री
अभिनेत्री ने अपने मॉडलिंग के दिनों को याद करते हुए कहा, ‘जिस साल लारा दत्ता, प्रियंका चोपड़ा और दीया मिर्जा सभी ने जीत हासिल की, उस साल वालुस्चा डी सूसा भी एक प्रतियोगी थीं। अगर आपने वह पेजेंट देखा है, तो यह पुणे शहर में हुआ था और वहां एक स्विमिंग सूट राउंड था, जिसमें पैपराजी बाहर आए और मैं उनमें से एक थी, क्योंकि उस समय मैं पुणे में रहती थी और कॉलेज जाने वाली लड़की थी। मुझे लगता है कि मैं 11वीं कक्षा में थी और मैं मंच पर पैपराजी थी और मैं लारा दत्ता को क्लिक कर रही थी, मैं प्रियंका चोपड़ा को क्लिक कर रही थी और मुझे नहीं पता था कि कौन जीतने वाला है, बस मैं प्रतियोगियों को क्लिक कर रही थी। मैं वहां गई और फिर दो साल बाद मैं एक प्रतियोगी थी।’
‘मैंने मिस इंडिया के लिए ऑडिशन भी नहीं दिया था’
उन्होने आगे कहा, ‘मैंने मिस इंडिया के लिए ऑडिशन भी नहीं दिया था। जब मैंने फोटो भेजा था, फेमिना ने मुझे कॉल किया था कि श्री प्रदीप गुहा पुणे आये हुए हैं और उस समय मुझे मलेरिया हो गया था। मैंने कहा, मुझे 103 बुखार है और ऐसा लग रहा कि मैं नहीं आ सकती और मेरी हालत ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें आपकी तस्वीर बहुत पसंद है, कृपया आएं, अपना चेहरा दिखाएं और श्री गुहा को आपसे व्यक्तिगत रूप से मिलने दें और फिर देखें कि यह कैसे होता है। मैंने कहा ठीक है। मैं वहां सामान्य जींस, टॉप और शॉल पहनकर गई थी। मैं उनसे मिलके घर आ गई। मैंने स्विमसूट के राउंड, वजन या ऊंचाई का भी टेस्ट नहीं दिया। अगले दिन मुझे फोन आया कि आपका चयन राष्ट्रीय दौर के लिए हो गया है। ऐसा ही हुआ। उसके बाद, मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।’
Akshay Kumar: ‘ओएमजी’ में काम करने से झिझक रहे थे अक्षय कुमार, निर्देशक उमेश शुक्ला ने बताई वजह