Gauahar Khan:अपनी पहली फिल्म को लेकर गौहर खान ने दिया बड़ा बयान, बोलीं- मैं आज सुपरस्टार होती – Gauahar Khan Gave A Big Statement About Her First Film Rocket Singh Actress Said I Am A Superstar Today
अभिनेत्री गौहर खान इन दिनों पति जैद दरबार और बेटे संग क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। दरअसल, गौहर खान ने बीते महीने ही अपनी पहली संतान के रूप में बेटे का स्वागत किया है। अभिनेत्री आए दिन बेटे और अपनी जिंदगी से जुड़े अपडेट फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। वहीं, अब गौहर खान ने अपनी पहली फिल्म ‘रॉकेट सिंह ‘ और अभिनेता रणबीर कपूर के बारें में बात की, जिससे एक बार फिर अभिनेत्री सुर्खियों में आ गई हैं।
अभिनेत्री ने फिल्म को लेकर बात करते हुए कहा, ‘अगर ‘रॉकेट सिंह’ को आज रिलीज किया जाता, तो मुझे लगता है कि जिस तरह की फिल्म थी, जिस तरह का लेखन था, और जिस तरह के कलाकार थे, उसे देखते हुए यह सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर होती। यह फिल्म अपने समय से काफी पहले आई थी और उस समय इंडस्ट्री ऐसी फिल्म के लिए तैयार नहीं थी।’
गौहर खान ने अपने ‘रॉकेट सिंह’ के सह-कलाकार रणबीर कपूर की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह उनके लिए खुश हैं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं उनसे प्यार करती हूं। मुझे लगता है कि ‘बर्फी’ उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म है। मैं वास्तव में उनके लिए खुश हूं क्योंकि आखिरकार उन्हें वह सफलता मिल रही है, जिसके वे हकदार हैं, न केवल एक अभिनेता के रूप में बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी। मैं सचमुच मानती हूं कि वह एक शानदार अभिनेता हैं।’ बता दें कि शिमित अमीन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रॉकेट सिंह’ 2009 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से गौहर खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।