Kwk 8:कॉफी विद करण 8 की गेस्ट लिस्ट में नहीं कंगना रणौत का नाम, भड़के फैंस लगा रहे फिल्ममेकर की क्लास – Kwk 8 Tejas Actress Kangana Ranaut Name Not Included In Koffee With Karan 8 Guest List Netizens Slam Filmmaker
करण जौहर अपने चर्चित-विवादित चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के आठवें सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं। ‘कॉफी विद करण 8’ के एलान के बाद से ही फैंस इसका हिस्सा बनने वाले सितारों के नाम को लेकर कयास लगा रहे हैं। अब तक गेस्ट लिस्ट को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इसी कड़ी में बीते दिन पांच जोड़ियों के शो का हिस्सा बनने की खबरें सामने आईं। हालांकि, इस लिस्ट में कंगना रणौत का नाम शामिल नहीं है, जिसे देखकर क्वीन के फैंस भड़क उठे हैं। सोशल मीडिया पर करण की जमकर क्लास लगाई जा रही है।
‘कॉफी विद करण 8’ की गेस्ट लिस्ट सामने आने के बाद से ही कंगना रणौत के फैंस काफी ज्यादा नाराज हैं। इसे लेकर करण जौहर एक बार फिर नेटिजन्स के निशाने पर हैं। कंगना के फैंस ने करण के इस कदम को अनुचित ठहराया है। लोगों ने कंगना की जगह नए नेपो किड्स को बुलाने के लिए करण जौहर की आलोचना की है। एक यूजर ने फिल्ममेकर पर तंज कसते हुए लिखा, ‘बॉलीवुड कभी भी आश्चर्यचकित करना बंद नहीं करता। बड़े-बड़े सेलेब्स को होस्ट करने के लिए जाने जाने वाले करण जौहर ने टैलेंटेड स्टार्स के बजाय नेपो किड्स को प्लेटफॉर्म देने का फैसला किया है। अंदाजा लगाओ कि कौन चूक रहा है? कंगना रनौत, जिनकी फिल्म तेजस अगले हफ्ते सिनेमाघरों में आ रही है।’
करण जौहर के जरिए होस्ट किए जाने वाले चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, सुहाना खान, खुशी कपूर समेत दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जैसे सितारों के नाम शामिल हैं। यह शो 26 अक्टूबर से डिज्नी+हॉटस्टार पर प्रीमियर के लिए तैयार है। वहीं, कंगना रणौत की बात करें तो उनकी आगामी फिल्म ‘तेजस’ 27 अक्तूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।