Entertainment
The Marvels:’द मार्वल्स’ में होगी ‘थॉर’ की एंट्री, इस दिवाली पर्दे पर होगी सबसे शक्तिशाली एवेंजर की वापसी! – The Marvels Thor Aka Chris Hemsworth Is Expected To Make Special Appearance In Upcoming Film
द मार्वल्स
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विस्तार
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स इस साल पूरी दुनिया में अपने द्वारा बिछाए गए सुपरहीरो के जाल को और विशाल बनाने की पूरी तैयारी कर चुका है। हाल ही में रिलीज हुए ‘लोकी’ के दूसरे के सीजन के बाद मार्वल्स फैंस को दिवाली पर फिल्म ‘द मार्वल्स’ के रूप में एक खास तोहफा देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का मार्वल के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जहां पहले से ही दर्शकों के दिलों-दिमाग में फिल्म को लेकर उत्सुकता अपने चरम पर है, वहीं अब कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘द मार्वल्स’ में ‘थॉर’ की एंट्री हो सकती है।