Entertainment

Rani Mukerji:इंडस्ट्री में 27 साल पूरे कर गदगद हुईं रानी, पहली फिल्म समेत पिता की प्रतिक्रिया को किया याद – Rani Mukherjee Complete 27 Years In Hindi Film Industry Actress Share Unknow Facts About Her First Film

हिंदी सिनेमा में अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने आज 27 साल का सफर पूरा कर लिया है। इन 27 सालों में अभिनेत्री ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के दिल में जगह बनाई है। रानी ने करियर की शुरुआत साल 1997 की फिल्म राजा की आएगी बारात से की, जिसमें उनके अभिनय को दर्शकों के जरिए खूब सराहा गया था। अभिनेत्री ने 27 साल पूरे होने पर खुशी व्यक्त की है और पहली फिल्म से जुड़े कुछ किस्से भी साझा करती नजर आई हैं। 



मीडिया से बातचीत में रानी मुखर्जी ने अपने इस शानदार सफर की खुशी जाहिर की और कहा, ‘ऐसा नहीं लगता कि 27 साल बीत गए हैं। इस वक्त जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, तो ऐसा लगता है जैसे मैंने कुछ साल पहले ही डेब्यू किया हो।’ उन्होंने अपनी पहली फिल्म को लेकर कहा, ‘राजा की आएगी बारात, मेरी पहली फिल्म और उस फिल्म से मैंने जो सीखा, उसके बारे में सोचना कुछ ऐसा है जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगी।’

यह भी पढ़ें: Vivek Agnihotri: करण संग विवाद की खबरों के बीच विवेक अग्निहोत्री ने उठाया बड़ा कदम, पोस्ट देख फैंस दंग


रानी मुखर्जी ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, ‘मैं उस समय अंजान थी मुझे तब एहसास नहीं हुआ कि वह सिनेमा की जादुई दुनिया थी, जिसमें मैं जा रही थी। मैं यह नहीं करना चाहती थी लेकिन मुझसे करने के लिए कहा गया था, इसलिए मैं इसमें शामिल हो गई, और मुझे ज्यादा समझ नहीं आया।’


अभिनेत्री ने अपने करियर को लेकर बताया कि उनके दिमाग में इंटीरियर डिजाइनर जैसे कुछ पेशे चुनने का विचार था। हालांकि, अगर वह एक अभिनेत्री नहीं होतीं, तो उन्हें दर्शकों से इस तरह का प्यार नहीं मिलता, जो उन्हें पिछले 27 सालों में हासिल हुआ है। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने परिवार से परे, व्यवस्थित रूप से एक परिवार बनाया है, जो मुझे लगता है कि मेरे लिए बहुत कीमती है। हमारे प्रशंसकों को आम तौर पर इसका एहसास नहीं होता है, लेकिन जब हम अपने प्रति उनके प्यार को देखते हैं तो हमें जो उत्साह मिलता है, वह हमें और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है।’

यह भी पढ़ें: Aamir Khan: आमिर खान के साथ फिर नजर आएंगी फातिमा सना शेख, कॉमेडी ड्रामा फिल्म में दिखेगी रील बाप-बेटी की जोड़ी


रानी ने साल 1996 के उस यादगार दिन को भी याद किया, जब वह पहली फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ में काम कर रही थीं। उस समय का किस्सा साझा करते हुए बताया कि उनका परिवार बहुत कुछ झेल रहा था। अभिनेत्री ने अपने पिता की दिल की सर्जरी के बारे में बात करते हुए कहा, ‘यह मुझे इस तथ्य पर भी ले जाता है कि मेरे पिता की उस समय एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिल की सर्जरी हो रही थी और मुझे याद है कि वह मेरी पहली फिल्म देखने के लिए थिएटर गए थे। अस्पताल से वापस आते समय उन्हें छुट्टी मिल गई। मुझे याद है कि जब दर्शकों ने मेरे संवादों पर तालियां और सीटियां बजाईं तो मुझे जो प्यार मिला, उसे देखकर वह खुशी में एक बच्चे की तरह रो पड़े थे। वह याद कुछ ऐसी है जो मुझे कभी नहीं छोड़ेगी। उनका उत्साह, उनका गौरव और मेरे प्रति उनका प्यार मेरी मौखिक व्याख्या से परे है। आखिरकार, उनकी बेटी एक फिल्म स्टार बन गई, कुछ ऐसा जिसकी उन्होंने मेरे लिए कभी कल्पना भी नहीं की होगी।’


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button