Leo:रिलीज से पहले ‘लियो’ के मेकर्स को झटका, सोशल मीडिया पर लीक हुआ विजय की फिल्म का पहला सीन – Leo Thalapathy Vijay Sanjay Dutt Lokesh Kanagraj Film Opening Scene Leaked Ahead Of Release Netizens Report It
लियो
– फोटो : social media
विस्तार
साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म ‘लियो’ इस समय सुर्खियों में बनी हुई है। जहां कुछ समय पहले तक फिल्म अपने धमाकेदार और एक्शन से भरपूर ट्रेलर को लेकर सुर्खियों में थी, वहीं इस समय यह अपनी रिलीज पर लगातार चल रहे विवादों को लेकर मीडिया खबरों में छाई हुई है। ‘लियो’ की रिलीज टलने की खबर से जहां एक तरफ फैंस को झटका लगा था, वहीं हमारे पास भी कुछ ऐसा है जिसे सुनकर सभी काफी निराश होंगे। दरअसल, खबर आ रही है कि ‘लियो’ का एक सीन रिलीज से पहले ही लीक हो गया है।
लीक हुआ ‘लियो’ का सीन
लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित ‘लियो’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। दलपति विजय की फिल्म के लिए पूरे देशभर में उत्साह अपने चरम पर है। लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है, जिससे मेकर्स के साथ ही फैंस को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, खबरों की मानें तो रिलीज से पहले फिल्म का पहला सीन ऑनलाइन लीक हो गया है, जिसमें विजय एक खूंखार लकड़बग्घे को काबू में करने की कोशिश करते नजर आ रहे थे।
खूंखार लकड़बग्घे से हुआ विजय का आमना-सामना
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर कुछ सेकेंड का छोटा सा वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें विजय को सफेद कपड़ों में देखा जा सकता है। वह एक लकड़बग्घे को नियंत्रित करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा था कि यह सीन कश्मीर शेड्यूल के दौरान शूट किया गया होगा। जहां कुछ प्रशंसक लीक हुई क्लिप को देखने के लिए उत्सुक हैं, वहीं अन्य निर्माताओं से इसकी रिपोर्ट करने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं।
मेकर्स ने उठाया कदम
मेकर्स वीडियो को ब्लॉक करके इसके प्रसार को रोकने के लिए कदम उठा चुके हैं। लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने यहां तक दावा किया कि जो भी उन्हें सीधे एक्स पर मैसेज भेजेगा, वे उसे फॉरवर्ड कर देंगे। हालांकि, प्रशंसकों द्वारा रिपोर्ट किए जाने के बाद इनमें से कुछ क्लिप को एक्स पर ब्लॉक किया जा रहा है। बता दें, ‘लियो’ में विजय के अलावा संजय दत्त, तृषा कृष्णन जैसे कलाकार शामिल हैं।