Anushka Sharma:विराट से शादी के बाद काम नहीं करना चाहती थीं अनुष्का? वायरल वीडियो में बयां की इच्छा – Chakda Express Actress Anushka Sharma Did Not Want To Work After Marriage With Virat Kohli Video Goes Viral
अनुष्का शर्मा-विराट कोहली
– फोटो : सोशल मीडिया
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ को लेकर चर्चा में हैं। काम से इतर अनुष्का सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। इस मंच पर वह पति विराट और बेटी के साथ खूबसूरत पल साझा करती नजर आती हैं। इस बीच अनुष्का का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने शादी के बाद काम न करने की इच्छा जताई थी।
शादी के बाद नहीं करना चाहती काम
वायरल हो रहे एक पुराने वीडियो में सिमी ग्रेवाल अभिनेत्री से उनकी शादी के महत्व के बारे में पूछती हैं। अनुष्का इसके जवाब में कहती हैं, ‘बहुत जरूरी है। मैं शादी करना चाहती हूं, मैं बच्चे पैदा करना चाहती हूं, और जब मैं शादीशुदा हूं, तो शायद मैं काम नहीं करना चाहूंगी’।
यह भी पढ़ें: Vikramaditya Motwane: शाहरुख के मुरीद हुए विक्रमादित्य मोटवानी, इंडस्ट्री में हिट फिल्मों को लेकर दिया यह बयान
शादी के बाद विराट संग 19 दिन ही रहीं साथ
साल 2019 में एक इंटरव्यू में अनुष्का से शादी के बाद कोई फिल्म साइन नहीं करने के बारे में पूछा गया था। जिसके जवाब में अभिनेत्री ने कहा, ‘यह एक सोचा-समझा निर्णय है। मैं फिल्म ‘जीरो’ के बाद कुछ महीनों की छुट्टी लेना चाहती थी। मेरी शादी के बाद तो जैसे बवंडर आ गया। मैं ‘सुई धागा: मेड इन इंडिया’ और बाद में ‘जीरो’ की शूटिंग के लिए सेट पर वापस आ गई थी। मैं बस बैक-टू-बैक काम कर रही थी। मैंने सोचा था कि मुझे जो भी समय मिलेगा, उसी हिसाब से विराट से मिलने की कोशिश करूंगी। लेकिन मैं बहुत थका हुआ महसूस कर रही थी’।
चकदा एक्सप्रेस में आएंगी नजर
बता दें कि अनुष्का शर्मा ने विराट से 11 दिसंबर, 2017 को इटली में शादी की थी। बात करें अनुष्का की फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ की इस फिल्म का निर्देशन प्रोसित रॉय ने किया है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। अभिनेत्री की निजी जिंदगी की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह फिर से प्रेग्नेंट हैं। हालांकि, उनकी तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: Tiger 3’: ‘टाइगर 3’ का नया पोस्टर आया सामने, शानदार अवतार में दिखे सलमान-कटरीना और इमरान हाशमी