Tiger 3’:’टाइगर 3′ का नया पोस्टर आया सामने, शानदार अवतार में दिखे सलमान-कटरीना और इमरान हाशमी – Salman Khan And Katrina Kaif Treat Fans With Emraan Hashmi Film Tiger 3 New Poster Check The New Look Of Stars
टाइगर 3 पोस्टर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान अपनी आगामी फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। सलमान खान ने हाल ही में अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टाइगर 3’ का एक नया पोस्टर जारी किया है। फिल्म को नए पोस्टर में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी तीनों स्टार नजर आ रहे हैं। फिल्म का नया पोस्टर बेहद ही शानदार है। फिल्म के इस नए पोस्ट को सलमान खान ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है।